ट्राई ने दी लोगों को धोखाधड़ी वाले SMS, Whatsapp और Voice Call के लिये सावधान रहने की सलाह

देश में इन दिनों बहुत सारे लोगों को धोखाधड़ी वाले एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आ रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में ट्राई(भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) के संज्ञान में यह बात लाई गई है। इन कॉल में यह दावा किया जाता है कि वे ट्राई से हैं।

इस बात पर ट्राई ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि ट्राई मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने के बारे में संदेशों या आधिकारिक नोटिस के माध्यम से कोई बात शुरू नहीं करता है।

ट्राई ने किसी भी तीसरे पक्ष की एजेंसी को ऐसे उद्देश्यों के लिए ग्राहकों से संपर्क करने के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए, ट्राई से होने का दावा करने वाले और मोबाइल नंबर डिस्कनेक्ट करने की धमकी देने वाले किसी भी तरह के कॉल, संदेश या नोटिस को संभावित धोखाधड़ी का प्रयास माना जाना चाहिए।

साइबर अपराध के मामलों में पीड़ित व्यक्ति को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://cybercrime.gov.in/ के जरिये घटना की जानकारी देनी चाहिये।

गौरतलब है कि दूरसंचार विभाग के संचार साथी प्लेटफॉर्म पर चक्षु सुविधा के जरिये धोखाधड़ी की आशंका वाले बातचीत की रिपोर्ट करने के लिये लोगों को प्रेरित किया जाता है।