फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में Career बनाने के लिये आपमें कुछ खास बातें होना जरूरी

पूजा पपनेजा।

अगर आप फिजियोथेरेपिस्ट बनने की चाह रखते हैं, तो आपमें कुछ खास बातें  होनी चाहिये। जैसे कि दूसरों के प्रति सेवा भावना, अच्छा कम्युनिकेशन स्किल होना यानि बातचीत करने और समझाने में माहिर होना, समस्या का समाधान करने वाला और आत्मविश्वासी होना जरूरी है।

अगर एक फिजियोथेरेपिस्ट किसी मरीज से यह कहे कि आप ठीक हो सकते हैं, तो यह कहते हुए उसमें आत्मविश्वास नजर आना जरूरी है।

वास्तव में, एक फिजियोथेरेरपिस्ट को अपने काम के दौरान कई तरह के मरीज़ो की समस्याओं को देखना और निपटना होता है इसलिए आपकी  सहनशक्ति अधिक होनी चाहिए और आपके भीतर दूसरों की मदद करने का जज्बा होना चाहिए और साथ ही अपने कार्य के प्रति प्रेम होना भी आवश्यक है।   फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिये आप सरकारी या निजी कॉलेज में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

देखा जाए तो इन दिनों जिस तरह बीमारिया बढ़ रही है उसे देखते हुए फिजियोथेरेपिस्ट की मांग भी बढ़ती जा रही है। सभी अस्पतालों व क्लिनिक से ले कर रिहैबिलिटेशन सेंटर, ओल्ड एज होम, स्वास्थ्य केन्द्र, नर्सिंग होम, स्पोर्ट्स क्लिनिक, जिम आदि मे भी आप  फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम की तलाश कर सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का  फिजियोथेरेपी सेंटर भी खोल सकते हैं।