कैलाश सत्यार्थी ने Urology विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार को अपनी पुस्तक ” सपनों की रोशनी ” भेंट की

लक्ष्मी पाठक

पत्रकार।

नयी दिल्ली,7 जून 2024 । सफदरजंग अस्पताल में Urology विभाग के प्रमुख डॉ. अनूप कुमार को अपनी पुस्तक” सपनों की रोशनी ” भेंट करते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने उनके कार्यो की सराहना की।

अस्पताल सूत्रों ने यहां इस बात की जानकारी दी है। पुस्तक के साथ डॉ. कुमार को लिखे पत्र में कैलाश सत्यार्थी ने उसकी योग्यता एवं कार्यो की सराहना की है।

गौरतलब हैं कि डॉ. कुमार यूरोलॉजी के देश में जाने-माने चिकित्सकों में शामिल हैं। इन्होंने  ऐसे कई कठिन रोबोटिक सर्जरी की है,जिसकी दुनियां के कई देशों ने प्रशंसा की है। एल.एस.