25 जून को आयोजित होगी बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त परीक्षा

दरभंगा, 7 जून।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नोडल निर्देशन में बीएड और शिक्षा शास्त्री की संयुक्त प्रवेश परीक्षा मंगलवार 25 जून को आयोजित की जाएगी।

राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए दिनांक 25.06.2024 को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड-2024) के लिए इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक 208818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

गौरतलब है कि सीईटी-बीएड-2024 प्रवेश परीक्षा के लिए दिनांक 03.05.2024 से लेकर 04.06.2024 तक आवेदन किया जाना था।

ललित नारायाण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष सीईटी-बीएड-2024 में सर्वाधिक आवेदन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और पूरी तत्परता और निष्ठा से विश्वविद्यालय को सौंपी गई जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए पूरी टीम को अथक प्रयास करने को निर्देशित किया है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण हों, इसके लिए सम्यक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रो. मेहता से प्राप्त आंकड़ों के अध्ययन के अनुसार कुल 208818 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया, इनमें से 104881 महिला, 103934 पुरूष एवं 03 अन्य शामिल हैं। वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया, इनमें से 129 महिला एवं 257 पुरूष शामिल हैं।

राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए

संयुक्त परीक्षा के बाबत राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से प्रथम वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्रों के चयन के मामले में पटना शहर अभ्यर्थियों की पहली पसंद है। मुजफ्फरपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 25916 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें से 13946 महिला एवं 11970 पुरूष शामिल हैं।

दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए कुल 23668 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें 12369 महिला, 11298 पुरूष एवं 01 अन्य शामिल हैं। गया के परीक्षा केंद्रों के लिए प्राप्त 27306 अभ्यर्थियों के आवेदन में क्रमशः12370 महिला एवं 14936 पुरूष शामिल हैं।

भागलपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 13372आवेदन प्राप्त हुए , जिनमें 7374 महिला व 5998 पुरूष हैं। मधेपुरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 10458 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इनमें 4939 महिला एवं 5519 पुरूष हैं।

पूर्णियॉं के परीक्षा केंद्रों में कुल 9829 आवेदन किया है, जिसमें 5273 महिला एवं 4556 पुरूष अभ्यर्थी हैं। आरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 13103 अभ्यर्थियों में 6594 महिला एवं 6509 पुरूष हैं।

हाजीपुर के परीक्षा केंद्रों के लिए 8361 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 4487 महिला व 3874 पुरूष हैं। मुंगेर के परीक्षा केंद्रों के लिए 3978 महिला व 3263 पुरूष अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वहीं छपरा के परीक्षा केंद्रों के लिए 7598 अभ्यर्थियों में 4436 महिला व 3162 पुरूष शामिल हैं। ज्ञातव्य हो कि कुलपति महोदय के प्रयास से प्रत्येक शहर में महिलाओं के लिए अलग एवं पुरूषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे।

अभ्यर्थी 17.06.2024 से अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर लॉगइन कर डाउनलॉड कर सकेंगे। दिनांक 25.06.2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से लेकर अपराह्ण 01:00 बजे तक दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री-2024 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी।

अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 08:30 बजे पहुंच जाना है। किसी भी जानकारी अथवा सहायता हेतु अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ई-मेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।