Makeup Tips In Summer : गर्मी के मौसम में मेकअप के लिये अपनाएं जरूरी टिप्स

Makeup Tips In Summer

पूजा पपनेजा

दिल्ली।

शादी का मौका हो या पार्टी का अवसर, लड़कियां या महिलाएं अपने मेकअप के लिये काफी सजग होती हैं। गर्मी में अधिक पसीना आने की वजह से मेकअप जल्दी फैल जाता है जिससे वह परेशान हो जाती हैं। विशेषरूप से गर्मी के मौसम में शादी पार्टी में खूबसूरत दिखने के लिये कई विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। यहां नीचे दिये गये कुछ टिप्स आपके काम आ सकते हैं-

  • जितना संभव हो धूप की रोशनी में बाहर निकलने से बचने की कोशिश करें।
  • हल्का मेकअप-  हल्का मेकअप करना चाहिए क्योंकि हल्का मेकअप करने से जल्दी फैलता नहीं है।
  • मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल- लड़कियों को सूरज की रोशनी से बचने  और मेकअप को बचाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिये जो उनकी त्वचा की रक्षा करे।
  •  फेस वॉश का इस्तेमाल- चेहरा साफ करने के लिये किसी अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे चेहरे की गंदगी साफ हो जाए।
  • लाइट वेट प्राइमर का इस्तेमाल- मेकअप करते समय लाइटवेट प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फेस पर भारीपन ना लगे।
  • डीप क्लीन- गर्मी में मेकअप करने से पहले डीप क्लीन करना चाहिए ताकि मेकअप में चमक आए।
  • ब्लोटिंग पेपर- गर्मियों में ब्लोटिंग पेपर को भी अपने पास रखना चाहिए जिससे पसीना आसानी से सूख सके।
  • हल्के काजल का इस्तेमाल- मेकअप करते समय हल्का काजल लगाना चाहिए, जिससे काजल ज्यादा ना फैले।
  • वाटर प्रूफ मेकअप- इस मौसम में वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, जो मेकअप को फैलने से रोकता है।

और अंत में अपने आउटफिट के हिसाब से मेकअप करें, जिससे चेहरे की सुंदरता बनी रहे।