Buddh Poornima News: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में लगा श्रद्धालुओं का तांता

Budhh Poornima News।

भानु पांडे,

हरिद्वार।

बुद्ध पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। कुशीनगर में इसी वैशाख पूर्णिमा यानि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही भगवान बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी। कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर एक महीने का मेला लगता है।

बुध पूर्णिमा के दिन दान और स्नान का खास महत्व है, इसलिये आज के दिन देश की पावन धरती हरिद्वार में पवित्र नदी गंगा में स्नान करने करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। दूर-दूर से आये लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पाकर भगवान का आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा की जाती है, जो बहुत कल्याणकारी होती है।