प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पायल कपाड़िया को बधाई दी है। पायल कपाड़िया को फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के लिए ये पुरस्कार मिला है।
पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है।
एफटीआईआई की पूर्व छात्र पायल की उल्लेखनीय प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमकती रहती है। उनके काम में भारत की समृद्ध रचनात्मकता की झलक मिलती है। यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है।
बता दें कि पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने कान में अपने वर्ल्ड प्रीमियर में धूम मचाई और इंटरनेशनल क्रिटिक्स से तारीफें बटोरीं।