मीमांसा डेस्क, नई दिल्ली।
इस बार लालकिला में आयोजित हो रहे स्वतंत्रता दिवस समारोह में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने देश भर से 50 खादी कारीगरों और 18 विविध शिल्प श्रेणियों से 62 कारीगरों (विश्वकर्मा) को नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
15 अगस्त, 2023 को नई दिल्ली के लाल किले में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में भाग लेने के बाद वह केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे के निवास पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। दरअसल, भारत भर में खादी कारीगरों के योगदान के लिये कृतज्ञता व्यक्त करने के लिये भारत सरकार द्वारा इन्हें आमंत्रित किया गया है।
गौरतलब है कि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले देश भर से लगभग 1800 विशेष आमंत्रितों की मौजूदगी स्वतंत्रता दिवस समारोह में देखने के लिये मिलेगी।