चिन्मय दत्ता, चाईबासा, झारखंड
14 अगस्त 1983 को दिल्ली में गुजराती कलाकार दुष्यंत कुमार चौहान के घर लोकप्रिय भारतीय पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान का जन्म हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल में हुई। फिर दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित ग्रीनवे पब्लिक स्कूल से इन्होंने दसवीं तक की शिक्षा प्राप्त की।
इन्होंने गायिकी की शुरूआत 4 वर्ष की आयु से हुई। इन्होंने कई सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, लेकिन नन्हीं सुनिधि की जिंदगी तब बदली जब 1996 में टेलीविजन एंकर तब्बसुम ने इनकी गायकी को देखा और इनके माता-पिता को मुंबई आने के लिए कहा। इसके बाद इन्होंने मुंबई आकर टेलीविजन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ में हिस्सा लिया। इन्होंने इस शो को जीत कर ‘लता मंगेशकर ट्रॉफी’ अपने नाम कर लिया।
हिन्दी सिनेमा ‘शस्त्र’ से इन्होंने पार्श्व गायन के क्षेत्र में पदार्पण किया। इन्होंने 16 वर्ष की आयु में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘मस्त’ के लिए ‘रुकी रुकी सी जिंदगी…’ गाया जो सुपर हिट हुई। सुनिधि अब तक हिंदी, मराठी, कन्नड़, पंजाबी, असमी, नेपाली और उर्दू में 3000 से अधिक गाने गा चुकी हैं। इन्होंने बॉलीवुड की अधिकतम लीडिंग एक्ट्रेस को अपनी आवाज दी है।
दो स्टार स्क्रीन अवार्ड, दो आइफा अवार्ड, एक ज़ी सिने अवार्ड के अतिरिक्त इन्हें नई संगीत प्रतिभा खोज के तहत डी.आर. अवार्ड से विभूषित किया गया है। 2013 में एशिया की टॉप 50 सफलतम महिलाओं की श्रेणी में अपनी जगह बनाई है। इन्होंने अपना इंटरनेशनल सिंगिंग डेब्यू ‘हार्टबीट’ एनरिक इग्लेसियस के साथ किया है।
सुनिधि चौहान के जन्म दिवस पर पाठक मंच के इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 738वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में यह जानकारी दी गई।