वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले आंकड़ों में आई कमी

नई दिल्ली।

सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय के ट्रांसपोर्ट रीसर्च विंग द्वारा तैयार रिपोर्ट ‘रोड एक्सीडेन्ट्स इन इंडिया-2020’ के मुताबिक 2016 के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट देखी जा रही है, हालांकि 2018 में 0.46 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। लगातार दूसरे वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु में भी कमी आई है। इसी तरह 2015 के बाद से घायलों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

2020 में, जानलेवा सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों में ज्यादातर युवा लोग रहे हैं, जो कामकाजी आयुवर्ग के थे। 18 से 45 आयुवर्ग के वयस्कों के हवाले से 2020 के दौरान पीड़ितों की संख्या 69 प्रतिशत रही है। इसी तरह सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 87.4 प्रतिशत लोग कामकाजी समूह के 18 से 60 वर्ष आयुवर्ग के रहे हैं।

वर्ष 2020 के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दी। इन दुर्घटनाओं में 1,31,714 जानें गईं और 3,48,279 लोग घायल हुये।

रिपोर्ट के अनुसार, जानलेवा दुर्घटनाओं, यानी ऐसी दुर्घटना जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की जान गई हो, की संख्या में गिरावट आई है। वर्ष 2020 में कुल 1,20,806 जानलेवा दुर्घटनाओं की रिपोर्ट की गई थी, जो 2019 के 1,37,806 के आंकड़े से 12.23 प्रतिशत कम है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2020 में राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य राजमार्गों और अन्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं, मृत्यु और घायल होने की घटनाओं में कमी दर्ज की गई है।

वर्ष 2020 में केरल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, और कर्नाटक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, वहीं तमिल नाडु, गुजरात, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में सड़क दुर्घटना में मारे जाने वालों की संख्या में कमी आई है।

गौरतलब है कि  ‘रोड एक्सीडेन्ट्स इन इंडिया-2020’ के मौजूदा खंड में वर्ष 2020 के दौरान देश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में जो आंकड़े/सूचना उपलब्ध हैं, उन्हें राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *