सरायकेला में उड़ीसा के विधायक बोले, अब तक नहीं हुई उड़ियाभाषियों की उल्लेखनीय तरक्की

सुकांति साहू, सरायकेला।

सरायकेला खरसावां के तेलाईडीह गांव में भव्य काली मंदिर निर्माण  के लिये नींव रखी गई, जिसमें स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के साथ उड़ीसा के तालचेर विधायक ब्रज किशोर प्रधान भी उपस्थित हुए। इस खास मौके पर पूजा के लिये पूरी(उड़ीसा) से महासिद्ध प्राप्त कुछ पंडित शामिल हुए।

भूमि पूजन के साथ कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसमें आस-पास की ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर दिलीप प्रधान, उड़िया भाषा विकास परिषद केन्द्र अध्यक्ष डॉ. नागेश्वर प्रधान, समाजसेवी मुरारी प्रधान आदि जैसे कई महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद रहे।

सरायकेला में अधिकांश आबादी उड़िया भाषियों लोगों की है, लेकिन झारखंड राज्य में रहते हुए उनका उतना विकास नहीं हो सका है, जितना कि होना चाहिये।https://www.youtube.com/watch?v=wwAMNltBn84

जिसे देखते हुए उड़ीसा के तालचेर विधायक ब्रज किशोर प्रधान ने कहा कि वे उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से इस स्थिति से अवगत कराते हुए अनुरोध करेंगे कि उड़िया भाषियों की तरक्की के लिये कुछ किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *