नई दिल्ली
पंजाब विधानसभा में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं, और ऐसी ही जीत देश के अन्य राज्यों में हासिल करने के लिये पार्टी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
इस संबंध में पार्टी ने आठ और राज्यों के लिए नए पदाधिकारियों की घोषणा की है। आप ने देश भर में अपने अभियान चलाने के लिए अपने अनुभवी नेताओं पर भरोसा किया है। जिन वरिष्ठ नेताओं के नाम पर हालिया चुनाव में अच्छा प्रदर्शन साबित हुआ है, उन्हें उन राज्यों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिनमें पार्टी खुद को स्थापित करना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि विधायक दिलीप पांडेय को कर्नाटक का चुनाव प्रभारी, विधायक अजेश यादव को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि विधायक अजय दत्त को हिमाचल प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी किया गया है। वहीं वरिष्ठ नेता दिनेश प्रताप सिंह को हरियाणा का सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।