अर्चना सिंह/राजीव रंजन
दरभंगा,30 मार्च 2022,(एजेंसी)। बिहार विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय से चुनाव की तारीख ज्यों- ज्यों नजदीक आ रहा है,मिथिला में पाग-दोपटा की मांग बढ़ने लगी है।
मिथिला क्षेत्र के सभी स्थानों पर प्रत्याशी जनसंपर्क के दौरान न सिर्फ अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते हैं,वल्कि प्रतिनिधियों को मिथिला के प्रतीक चिन्ह पाग-दोपटा भेंट कर उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं। इससे साफ दिखता है,कि मिथिला के सभी वर्गों में यह ऐतिहासिक धरोहर संरक्षित है और मिथिला एवं मैथिली के मुद्दे पर सभी एकजुट एवं प्रतिबद्ध हैं।
मधुबनी से राजद के प्रत्याशी मो.मेराज ने गत दिनों हड़लाखी में प्रतिनिधियों को पाग-दोपटा भेंट किए। इसी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध मंडल ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री शकील अहमद की मौजूदगी में पंडौल में सैकड़ों प्रतिनिधियों को दोपटा भेंट कर सम्मानित किया। जदयू प्रत्याशी विनोद सिंह भी बिहार के सूचना मंत्री संजय झा के साथ प्रचार अभियान में सिर पर लाल पाग लगाये होते हैं।एल.एस।