‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में आजादी के बाद केवल पहली बार आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकारें दिल्ली और पंजाब में बनी हैं। जिसमें हिम्मत है कि अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसकी रिकॉर्डिंग कर लेना, हम उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। क्यों? क्योंकि केजरीवाल पैसा नहीं खाता, मेरे मंत्री पैसा नहीं खाते, भगवंत मान पैसा नहीं खाता हैं। हम कट्टर ईमानदार हैं। हम भ्रष्टाचार के इस सिस्टम को खत्म करने आए हैं।
आप संयोजक ने कहा कि भगवंत मान जी का आज का यह ऐलान बहुत बड़ा ऐलान है। जैसे दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हुआ, वैसे ही पंजाब से भी अब भ्रष्टाचार खत्म होगा। पंजाब के लोग सकून की सांस लेंगे। अब पंजाब के लोग अफसर को कहेंगे, फोन निकालूं। मेरा काम करता है कि नहीं करता है।
99 फीसद मामले में तो वैसे ही काम हो जाएगा, किसी को रिकॉर्डिंग करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। वैसे भी मैं समझता हूं कि बहुत सारे आफिसर्स ईमानदार हैं। कुछ चंद मछलियां हैं, जो सारे तालाब को गंदा करती हैं। मैं पंजाब सरकार के सारे आफिसर्स से भी निवेदन करूंगा कि आप सब लोग ईमानदारी से काम करें।
लोग बहुत बड़ा इंकलाब लेकर आए हैं। लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। सब की उम्मीदों को हमें मिलकर पूरा करना है और पूरे देश से भ्रष्टाचार खत्म करना है। दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हुआ। हमने यह दिखा दिया कि ईमानदारी से भी सरकार चल सकती है। हमने यह भी दिखा दिया कि भ्रष्टाचार खत्म किया जा सकता है, अगर जनता खड़ी होकर इंकलाब लेकर आए, जैसे दिल्ली और पंजाब की जनता ने इंकलाब किया।
वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ पंजाब चुनाव के दौरान हर जगह सुनने को मिला- कोई काम बिना पैसे नही होता। हर काम के पैसे मांगे जाते हैं। पंजाब के लोगों को बहुत बधाई। अब अगर कोई रिश्वत मांगे तो उसकी रिकॉर्डिंग कर लेना। मुख्यमंत्री भगवंत मान जी उसको जेल भिजवाएंगे। ये है अरविंद केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस।’’