चिन्मय दत्ता, चाईबासा ।
20 मार्च 1966 को कोलकाता में एक गुजराती परिवार में पैदा हुई अलका याग्निक ने महज 6 साल की उम्र में ही कोलकाता रेडियो के लिए गाना शुरू किया। जब अलका 10 साल की हुई तब मुंबई आ गई।
अलका, 1000 से अधिक फिल्मों के लिए 2500 गीत गा चुकी हैं। हिन्दी फिल्मों में यह सबसे ज्यादा गीत रिकॉर्ड करने वाली पांचवीं पार्श्व गायिका है। इन्होंने कुमार सानू और उदित नारायण के साथ गीत गाए हैं। कुमार सानू के साथ इनके युगल गीत श्रोताओं द्वारा बहुत पसंद किए गए हैं। अलका द्वारा गाया गया भोजपुरी फिल्म ‘औलाद’ का गीत ‘युग युग जिया तू ललनवा’ भी काफी पसंद किया गया।
इस मशहूर गायिका को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार सात बार मिल चुका है। इनमें से पहला स्थान पर है, एन. चन्द्रा निर्देशित 1988 का सबसे सफल फिल्म ‘तेजाब’ का गीत ‘एक दो तीन…’, इसी गीत से माधुरी दीक्षित की सफलता की शुरुआत भी हुई। इन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1993 की ‘फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार’ प्राप्त फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ के गीत ‘घूंघट की आड़ से…’ और 1998 की ‘कुछ कुछ होता है…’। इनके 20 गीत बी.बी.सी. के ‘बॉलीवुड के श्रेष्ठ सदाबहार साउंडट्रैक’ में शामिल हैं।
उपर्युक्त जानकारी 20 मार्च को अलका याग्निक के जन्म दिवस पर पाठक मंच के साप्ताहिक कार्यक्रम इन्द्रधनुष की 717वीं कड़ी में मंच की सचिव शिवानी दत्ता की अध्यक्षता में दी गई।