समाजसेवी राजाराम गुप्ता के प्रयास से वृद्ध महिला को इलाज के लिए कराया गया अस्पताल में दाखिल।
चिन्मय दत्ता, चाईबासा। सदर अस्पताल चाईबासा में गरीब तबके के लोगों को इलाज के लिए दाखिल करवाने में मरीज के परिजनों कई समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा हैं। दरअसल, स्थानीय मिशन कंपाउंड निवासी कल्याणी दत्ता (83) पिछले कई महीनों से यूट्रस की बीमारी से पीड़ित है। उनका तत्काल ऑपरेशन कराए जाने की जरूरत है। कुछ दिनों पूर्व उनके पुत्र द्वारा सदर अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए दाखिल करवाने के लिए लाया गया पर ओपीडी में टालमटोल कर दाखिल नहीं कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया।
महिला के ऑपरेशन नहीं होने से बढ़ रही थी शारीरिक पीड़ा।
जब वृद्ध महिला की शारीरिक पीड़ा बढ़ने लगी तब उनके पुत्र बुधवार को मां के साथ आयुष्मान कार्ड लेकर टुंगरी के एक निजी नर्सिंग होम गए और इलाज करवाने की बात कही। आयुष्मान से टाईअप होने के बावजूद उक्त नर्सिंग होम द्वारा इलाज नहीं करने की बात कह कर उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके पश्चात कल्याणी दत्ता के पुत्र द्वारा मामले की जानकारी नगर परिषद चाईबासा के ब्रांड एंबेसडर अधिवक्ता राजाराम गुप्ता को दी गई।
राजाराम गुप्ता की पहल पर वृद्ध महिला को इलाज के लिए काफी प्रयास के बाद सदर अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में रक्त जांच, यूरिन टेस्ट, एक्सरे आदि की जांच करवाकर दाखिल कराया गया। वहीं राजाराम गुप्ता ने सिविल सर्जन डॉ. बुका उरांव को महिला की स्थिति के बारे में जानकारी दी एवं यथासंभव इलाज (ऑपरेशन) करवाने का आग्रह किया। फिलहाल, सिविल सर्जन ने उचित पहल करते हुए वृद्ध महिला का इलाज शुरू कर दिया है।