अर्चना सिंह,
पत्रकार।
नयी दिल्ली, 10 मार्च 2022.
(एजेंसी)।एनडीएमसी के अस्थायी कर्मियों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा।आंदोलनकारियों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वे डटे रहेंगे।
आंदोलनकारियों के नेता अशोक कुमार ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि कल पहली बार चैयरमेन ने बातचीत की,लेकिन मांगो के बारे में कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।
कर्मचारी नेता ने कहा कि आंदोलन समाप्त करने के लिए दवाब बनाया जा रहा है,लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।इस बार यह आर पार की लड़ाई है। कुमार ने कहा कि अब पूरे दिनभर लोग धरने पर बैठ रहे हैं। पहली फरवरी से आंदोलन जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय माँगा गया है। अब जो भी बात होगी हाईलेवल पर होगी।
उल्लेखनीय है,कि एनडीएमसी के 4500 अस्थायी कर्मचारी स्थायीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। एल.एस।