नयी दिल्ली,25 फरवरी 2022। समाचार एजेंसी यूएनआई की रक्षा के लिए संघर्षरत”सेव यूएनआई मूवमेंट”ने कहा है कि इस संस्थान की रक्षा एवं कर्मचारियों के हितों के लिए केंद्र सरकार शीघ्र रिसीवर नियुक्त करे।
मूवमेंट के कोर कमेटी के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कुमार समत ने आज यहां कहा कि उनका संगठन यूएनआई से जुड़े प्रांतीय संगठनों के आज के विरोध प्रदर्शन के साथ है,लेकिन जब तक रिसीवर की नियुक्ति नहीं की जाती है तब तक भला होने वाला नहीं है। इसके लिए तत्कालीन सांसद पप्पू यादव एवं अन्य के अनुरोध पर प्रधानमंत्री कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पहले ही आशय भेज चुका है। इसपर अमल की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि इस संस्थान में शीर्ष पदों पर बैठे लोग सिर्फ अपने लाभ के लिए है और इसकी शुरुआत वर्ष 2012 में तत्कालीन चैयरमेन प्रफुल्ल माहेश्वरी द्वारा विस्वास त्रिपाठी नामक अवैध व्यक्ति के बोर्ड में घुसपैठ कराने से हुयी थी।
कुमार समत ने कहा कि नया प्रबंधन भी इसी उद्देश्य से आया है। इनके बूते चीजों को ठीक करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने पीएफ,ग्रेच्युटी,पांच साल के लंबित वेतन आदि के लिए सम्बंधित विभागों में जाना चाहिए और वे तुरंत निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार करें।