नयी दिल्ली,24 फरवरी 2022,(एजेंसी)। राजधानी में नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद(एनडीएमसी)के हजारों अस्थायी कर्मियों ने स्थायीकरण की मांग को लेकर रोजाना की तरह आज भी मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई अशोक एवं सिदार्थ ने की।
वे भारत माता की जय के साथ अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रहे थे।उनका यह विरोध प्रदर्शन भोजनावकाश के दौरान पहली फरवरी से जारी है। प्रदर्शनकारी सुरुची चौहान ने बताया कि एनडीएमसी के अधीन करीब साढ़े चार हजार अस्थायी कर्मी सफाई,पानी, बिजली,सीवर,हार्टीकल्चर आदि क्षेत्रों में पिछले 10-15 वर्षों के काम कर रहे हैं,किन्तु उन्हें स्थायी नहीं किया गया है।एल.एस।