पूजा पपनेजा।
सभी सिनेमाघरों में जॉली एलएलबी – 3 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. अगर आपसे फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म की खास कहानी क्या है उसके बारे में हम आपसे चर्चा करते है।
- जॉली एलएलबी 3 की कहानी में क्या है ख़ास ?
‘जॉली एलएलबी’ फिल्म सीरीज की कहानी आमतौर पर बेहद इमोशनल और सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं। इस फिल्म की कहानी किसानों से जुड़ी होगी जिसमें वो एक बड़ी हस्ती के सामने खड़े होते नजर आयेंगे। फिल्म की कहानी दो जॉली और एक अदालत के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक-दूसरे के राइवल वकीलों के रूप में आमने-सामने हैं, जिससे उनके बीच मज़ेदार बहस और कानूनी स्टाइल का टकराव आपको देखने को मिलेगा।
जज त्रिपाठी के किरदार में सौरभ शुक्ला इस बार दो-दो जॉली के बीच फंसे नजर आएंगे।
इस फिल्म की कहानी में आप देखेगे कि एक शक्तिशाली व्यक्ति जो किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है, और दूसरी तरफ हैं छोटे किसान जो अपनी जमीन बचाने के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
यह फिल्म सिर्फ़ कोर्टरूम ड्रामा या मज़ेदार बहस नहीं है जो आपको हँसा हंसा कर लोटपोट कर देगा। श्रृंखला की पिछली कड़ियों की तरह, यह फिल्म आज की उन समस्याओं के बारे में बात करती है जिन्हें बहुत से लोग अनदेखा करते हैं लेकिन जिनका सामना हर कोई अपने जीवन में कभी न कभी करता है, जैसे ज़मीन विवाद तथा कानूनी पेंचों में कैसे गरीबों को अक्सर गुमराह किया जाता है।
इस फ़िल्म के द्वारा दर्शकों को दिखाने की कोशिश की गई है कि लोग मनचाहा फैसला पाने के लिए कैसी-कैसी चालें चलते हैं। वही गरीब लोगों को न्याय पाने के लिये कैसे कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है।
अगर आपसे इस फिल्म की गहराई से चर्चा करे तो कही न कही आम लोग इस समस्या से जूझ रहे है या यह कहे कि यह आम लोगों के जीवन में कानूनी मुद्दों के सघर्षो के बारे में चर्चा करती है।