मेरे दिल की तस्वीर बड़ी अनोखी है ,
इसमें तेरी मुस्कान की रोशनी है।
हर रंग में तेरा ही नाम लिखा है ,
मेरी हर धड़कन में तेरा पैगाम छिपा है।
तेरे बिना लगती है मुझे ये अधूरी तस्वीरे ,
मेरे मन को बस तेरा ही इंतजार लिखा है ,
ना जाने क्यों मै यह प्रश्न खुद से बार – बार करता हूँ ?
क्यों मैं अपनी यादों में तुझे याद करता हूँ।