गाजीपुर में सहेड़ी स्थित सेंटर फॉर एक्सेलंस पर यूथ रूरल एंटर प्रेन्योर फाउंडेशन के स्थापना दिन पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें गाजीपुर, बनारस, कानपुर, लखनऊ, दिल्ली एवं गुजरात से आये विभिन्न हस्तियों ने शामिल होकर फाउंडेशन को मिशन-२०२२ के लिए बधाई दी एवं २०२१ में किए गए कार्यो के लिए सराहा।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से काशी अन्नपूर्ण मठ मंदिर के महंत स्वामी श्री शंकर पूरी जी महाराज एवं धर्मचक्र इंडो-जापान बुद्धिष्ट कल्चरल सोसाइटी के अध्यक्ष माताजी वेन म्योजित्सू नागाकुबो जी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
मानवता के इस कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के मौलाना साहब भी उपस्थित रहे। फाउंडेशन द्वारा पिछले साल कदम से कदम मिलाकर सेवकीय कार्यो में साथ रहने वाले 40 से ज्यादा कार्यकारो का सम्मान किया गया।
श्री शंकर पूरी जी महाराज ने संजय शेरपुरिया के किए गए सेवाकीय कार्यो को सराहा और आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही फाउंडेशन के रोजगार प्रदान कार्यो में अपना सहयोग करने की बात भी की।Iजापानीज़ माताजी ने कहा की हम फाउंडेशन के जापानीज़ क्लासेस वाले कार्यक्रम में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।I
इस मौके पर फाउंडेशन की वेबसाइट एवं एक डॉक्युमेंट्री फिल्म की शुरुआत हुई और “समर्पण के 365” एवं “गाजीपुर से ग्रेटर गाजीपुर” नाम की दो कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन भी हुआ। विमोचन के बाद संजय शेरपुरिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि चाहे कोई भी मुश्किल आए, फाउंडेशन अपना काम अविरत करता रहेगा और जल्दी ही पूर्वांचल के युवाओ को सम्पूर्ण आत्मनिर्भर बनाने के कार्य को गाँव-गाँव और शहर-शहर तक पहुंचाया जाएगा।