पूजा पपनेजा।
दिल्ली में बस सेवा प्रभावित होने के कारण यात्री परेशान हो रहे है जिसके कारण वह समय से अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुँच पा रहे है। वही अब आपको दिल्ली की सड़कों पर नई डबल – डेकर बसें देखने को मिलने वाली है। जिसमे यात्री आसानी से सफर कर सकेंगे बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। पहले ये बसें 1989 तक दिल्ली में चलती थी। फिलहाल आपको बता दें कि दिल्ली में पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस अभी ओखला डिपो में खड़ी है। अब परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा।
वही अब ट्रायल के लिये रूट का चयन भी बहुत सावधानीपूर्वक किया जाएगा ताकि रास्ते में पेड़, बिजली की तारे या फ्लाईओवर जैसी बाधाएं पैदा न हो । अब दिल्ली सरकार की योजना है कि दिल्ली में कुल 1,500 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में लाई जाएं, जिनमें 100 बसें डबल-डेकर होंगी। इन बसों की आपूर्ति कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (CESL) के जरिए की जाएगी। इससे दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और भी बेहतर होगी बल्कि सड़को पर जाम भी कम होगा।
- डबल डेकर बसों की क्या है खासियत
इन डबल-डेकर बसों की खासियत है कि ये एक बार में ज्यादा यात्रियों को सफर करा सकती हैं। सामान्य बसों की तुलना में इनकी सीटिंग कैपेसिटी 63 सीट है। इनमें ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां दी गई हैं। इन बसों की ऊंचाई 4.75 मीटर और लंबाई 9.8 मीटर है। यात्रियों की सुविधा के लिए यह पूरी तरह एसी होगी। इन बसों को नारंगी रंग (ऑरेंज कलर) में उतारा जाएगा। यह रंग इसलिए चुना गया है क्योंकि दिल्ली में क्लस्टर सर्विस बसें पहले से इसी रंग में चल रही हैं।
https://youtube.com/@vikalpmimansa
https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/