delhi news ; दिल्ली में जनवरी-अगस्त 2025 की अवधि के दौरान सर्वश्रेष्ठ रहा AQI आंकड़ा

2020 में कोरोना काल में लगे लॉकडाउन को छोड़कर दिल्ली ने पिछले 8 वर्षों 2018 से 2025 के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ औसत AQI दर्ज किया है। दिल्ली-एनसीआर में जनवरी से अगस्त 2025 के दौरान वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है।

जनवरी-अगस्त महीने के बीच दिल्ली का औसत एक्यूआई 172 दर्ज किया गया है। इस वर्ष अगस्त महीने में 23 दिन संतोषजनक थे। इसका बड़ा कारण अनुकूल मौसम और वायु गुणवत्ता सुधार के लिये लगातार प्रयास रहा है।

बीते वर्षों की तुलना में जनवरी से अगस्त 2025  में एक भी दिन ऐसा नहीं था जब औसत AQI 400 गंभीर या अति गंभीर श्रेणी से अधिक रहा हो।

सीएक्यूएम वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए प्रभावी उपाय करने तथा दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है और आगामी दिनों में दिल्ली में वायु गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने के लिए प्रयास तेज किए जाएंगे।

 

https://youtube.com/@vikalpmimansa

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/