दिल्ली मेट्रो ने अपना किराया बढ़ा दिया है जिसके चलते आम लोगो की जेब पर इसका असर पड़ रहा है। रोजाना ऑफिस जाने वाले लोगों को मासिक किराया बढ़ने की वजह से काफी परेशानी हो रही है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि अगर इसी तरह दिल्ली मेट्रो यात्रा का किराया बढ़ाती रहेगी तो यात्री सफर करना कम कर देंगे , क्योंकि एक आम व्यक्ति जो नौकरी करता है उसके लिये किराया बढ़ जाने के कारण सफर करना मुश्किल हो रहा है।
दरसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आठ साल बाद मेट्रो का किराया बढ़ाया है। इससे पहले वर्ष 2017 में भी मेट्रो का किराया बढ़ा था। वही डीएमआरसी ने कहा है कि यह बढ़ोतरी मामूली है। सामान्य लाइनों पर 1 से 4 रुपये तक का इज़ाफ़ा किया गया है,जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अधिकतम 5 रुपये तक का इजाफा हुआ है। यह बदलाव परिचालन लागत और सुविधाओं के संतुलन के लिए किया गया है, ताकि सार्वजनिक परिवहन सुलभ भी रहे और सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहें।
