किसी भी चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिये मेकअप एक अहम् रोल अदा करता है लेकिन इसे इस्तेमाल करना एक कला है इसलिये इस कला को जानना आवश्यक हैं। आइए जानते हैं कि किस तरह से मेकअप करके आप अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
- मेकअप शुरू करने से पहले ध्यान रखें कि आपका मेकअप आपकी त्वचा की रंगत [टोन ]के हिसाब से ही हो। तभी मेकअप से आपके नयन – नक्शा को अच्छा उभार मिलेगा।
- मेकअप की शुरुआत से पहले तीन-चार मिनट तक अपनी त्वचा की मसाज हनी क्लींजर से करें और फिर मोइस्ट कॉटन से अच्छी तरह साफ कर लें।
- अगर आपकी त्वचा की रंगत सांवली है तो आप पर यैलो या आयवरी टोन वाला मेकअप ही फबेगा क्योंकि इन शेड्स से सांवली रंगत को प्राकृतिक रूप से उभार मिलता है।
- त्वचा का रंग गोरा है तो आप पर वेज और पिंक बेस्ड़ मेकअप अच्छा लगेगा लेकिन ध्यान रखें कि मेकअप लाइट पिंकबेस्ड ही हो.
- अगर त्वचा का रंग गेहुंआ है तो त्वचा को डार्क मेकअप अच्छा लुक देगा।फाउंडेशन का चुनाव भी त्वचा की रंगत के हिसाब से ही करें। मैट फाउंडेशन से नेचुरल लुकआता है।
- अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप अधिक समय तक टिका रहे तो इसके लिए ऑयल फ्री फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें।
फाउंडेशन लगाने के बाद ठीक तरह से ब्लेंडिंग भी जरूरी है। ब्लशर में लेटेस्ट ट्रेंड में चाहें तो ग्लिटर , गोल्ड और सिल्ट डस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। - ब्लशर की सहायता से आप अपने फ़ेस को सही आकार दे सकती हैं। अगर आप गोरी हैं तो सॉफ्ट पिंक या वैज कलर का ब्लशर ही इस्तेमाल करें। यदि रंग गेहुंआ है तो वार्म पिंक और ब्राउन ब्लशर उपयुक्त रहेगा। सांवली रंगत वालों पर ब्रॉन्ज़ , कोका सिनेमन , नटमग इत्यादि गहरे रंग का ब्लशर खूब फबेगा।
- आंखों और होठों के लिए अच्छी कोल्ड क्रीम या ऑयल बेस्ड क्लींजर का ही उपयोग करें तो बेहतर है।
- आंखों को सही आकार देने के लिए आई ब्रो पेन्सिल का उपयोग करें। आई ब्रो अगर बहुत हल्की और पतली हों तो पहले ब्रश से ब्राउन या ब्लैक आई शैडो का इस्तेमाल करें। इससे आई ब्रो को अच्छा आकार मिल जाएगा लेकिन आईशैडो लगाने से पहले लाइट शेड का इस्तेमाल करें ,, जिससे ब्लेंडिंग करना आसान रहता है।
- अपने परिधान और आभूषणों से मिले हुए आई शैडो का ही उपयोग करें।
अपनी आंखों को हाईलाइट करने के लिए गोल्ड , शिमर या ग्लिटर लगाएं। - आई लाइनर के रूप में किसी भी लिक्विड कलर के साथ ब्लू , ब्राउन , डार्क ग्रीन या ब्लैक कलर लगा सकती हैं। कलर्ड कॉन्टैक्ट लैंसेज के साथ ग्रीन ग्रे और वेज कलर के लाइनर का इस्तेमाल आपकी आंखों को नई चमक दे सकता है।
- आंखों के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा अच्छा रहेगा। पहले आंखों के लैशेज पर ब्रश की सहायता से ऊपर से नीचे और फिर नीचे से ऊपर मस्कारा लगाएं। दो बार कोटिंग करें। सूखने के बाद कर्लर से लैशेज को कर्ल करें।
- लिपस्टिक लगाते समय होठों पर सबसे पहले फिंगर ट्रिप्स की सहायता से फाउंडेशन लगातार ब्लेंड करें। लिप पेंसिल से होठों को सही आकार दें और लिप ब्रश की सहायता से अपनी ड्रैस से मैच करता हुआ लिप कलर लगाएं। लिप कलर के बाद ग्लिटर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
नोट – अगर आपको किसी प्रकार की त्वचा संबंधी समस्या हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह लें।
https://youtube.com/@vikalpmimansa
https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/