द्वारका एक्सप्रेसवे में जमीन देने वाले किसानों को टोल फ्री सुविधा मिले: यादव

अपर्णा कुमारी
पत्रकार

नयी दिल्ली, (एजेंसी)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज कहा कि यदि भाजपा दिल्ली एवं एनसीआर के लोगों को आजादी का तोहफा देना चाहती है, तो दिल्ली के जिन गांव वालों की जमीन द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहण की गई थी,उनको टोल फ्री की सुविधा मिलनी चाहिए।

आगामी 16 अगस्त को द्वारका एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे।इस मौके पर दिल्ली के जिन गांवों की जमीन कौड़ियों के दामों में अधिगृहण की गई थी,उनको एक्सप्रेसवे पर आवाजाही के लिए निःशुल्क टोल टैक्स की घोषणा करनी चाहिए।

देवेन्द्र यादव ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलने के लिए निजी वाहनों को न्यूनतम से कहीं अधिक टोल टैक्स देना होगा, जो सीधे तौर पर लोगों से अनैतिक लूट और वसूली करके निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उनकी जेब भरने की कार्यवाही है।  उन्होंने मांग की है,कि सरकार को टोल टैक्स वसूली की दरों को नियंत्रित करने पर भी विचार करना चाहिए। 

 

https://youtube.com/@vikalpmimansa

https://www.facebook.com/share/1BrB1YsqqF/