जमाई नंबर 1 की कहानी में अभी तक आपने देखा कि नील जेल से छूट चुका है, और वही अब शो में सायली को जेल हो गई है।
अब अगर आपसे आगे की कहानी के बारे में चर्चा करे तो अभी रिद्धि को नहीं पता है कि यह सब किसी और ने नहीं बल्कि उसकी माँ ने किया है , क्योकि उसकी माँ नहीं चाहती कि नील और रिद्धि एक साथ रहें।
इसलिये वह शो में तरह – तरह की नई चाल चल रही हैं जिसे वह नील व रिद्धि को एक – दूसरे से दूर कर सकें।
खैर अब शो में आपको और मजा आने वाला है क्योकि नील और रिद्धि अपने परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे होंगे तभी कंचन कोई नई चाल चलेगी जिसे नील व रिद्धि के रिश्ते में दूरियाँ पैदा हो जाएगी।