आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अमित पालेकर को गोवा में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने कहा कि अमित पालेकर ने हर धर्म-जाति के लोगों की सेवा की है और मुझे लगता है कि गोवा को इससे अच्छा सीएम चेहरा नहीं मिल सकता।
गोवा बदलाव चाहता है, अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं थे। लेकिन अब गोवा के लोग देख रहे हैं कि किस तरह से एक नई पार्टी दिल्ली के अंदर आई और उन्होंने दिल्ली में शानदार काम किए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जिस सख्स को अपनी पार्टी का सीएम चेहरा बनाने जा रहे हैं, उस शख्स ने अभी तक अपनी जिंदगी में समाज के लिए बहुत कुछ किया है। वह सब लोगों को साथ लेकर गोवा के विकास के लिए काम करेगा और गोवा की राजनीति को देखते हुए सबसे महत्वपूर्ण है कि वो ईमानदार होगा। उन्होनें कहा कि मुझे आज आम आदमी पार्टी की तरफ से अमित पालेकर को सीएम चेहरा ऐलान करने पर बेहद खुशी हो रही है।
इसके साथ ही ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर पढ़े लिखे हैं। इन्होंने समाज के लिए बहुत कुछ किया है। गोवा का बच्चा-बच्चा इनको जानता है। हाल में इन्होंने कोरोना के वक्त बहुत योगदान दिया है और लोगों की बहुत सेवा की है। हर जाति और हर धर्म के लोगों की इन्होंने सेवा की है।
उन्होंने आगे कहा कि अमित पालेकर एक नया चेहरा हैं और अभी तक इन्होंने कभी राजनीति नहीं की है। इसलिये मैं उम्मीद करता हूं कि गोवा के लोग आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत देकर अमित पालेकर को सीएम बनाएंगे और हम सब लोग मिलकर एक नए गोवा का निर्माण करेंगे।