पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने हम मिले मे अब बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जिससे दर्शको की उत्सुकता बढ़ जाएगी। वैसे अभी आपसे शो के एपिसोड की बात करे तो शो मे रीत राघव की कहानी धीरे- धीरे आगे बढ़ रही है । उन दोनों के रिश्ते मे प्यार भी बढ़ने लगा है।
वही राघव ने पार्टी के दौरान अपनी कंपनी रीत के नाम कर दी है। जिस वजह से बुआ रीत से जलने लगी है उन्हें डर लगने लगा है कि आने वाले समय मे राघव कही रीत के नाम सारी प्रॉपर्टी ना कर दें । इसलिए बुआ हर नई चाल चल रही है जिससे उन दोनों के रिश्ते खराब हो ।
लेकिन शो की कहानी मे एक ऐसा मोड़ आता है जिसमे रीत के पापा की हत्या करने वाले का पता चल जाता है और रीत राघव उसकी तलाश करने मे लग जाते है इसमें रीत राघव को जानकारी मिलती है कि रीत के पापा की हत्या करने वाली राघव की माँ है जबकि यह सब राघव की बुआ ने किया है।
वैसे अब आप अगले एपिसोड मे देखेंगे कि बुआ बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाली है जिसमे वह राघव को रीत के खिलाफ खूब बुरा बोलेगी लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राघव की बुआ ऐसी कौन सी नई चाल चलती है जिससे रीत राघव के रिश्ते मे दूरिया आ जाती है।