पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने हम मिले के शो की कहानी मे दर्शकों को बहुत मज़ा आने वाला है। वही अगर अभी हम आपसे शो के एपिसोड के बारे मे बात करे,तो शो मे अभी राघव की कंपनी मे कंस्ट्रक्शन का काम हो रहा था वही पर एक बड़ा हादसा हो जाता है। जिस वजह से कई सारे मजदूरों की जान चली जाती है। जिसके बाद पुलिस राघव को गिरफ्तार करके ले जाती है और उसके बाद रीत दुखी हो जाती है।
वह राघव को बचाने की कोशिश करने लगती है। उसके बाद राघव अपनी कंपनी को रीत के नाम कर देता है, यह बात राघव की बुआ को बहुत बुरी लगती है, क्योंकि उनका मानना है कि मैंने इस घर को इतने साल दिए हैं तो राघव को यह कंपनी मेरे नाम करनी चाहिए थी।
वही शो मे रीत ने राघव को जेल से बाहर निकाल लिया है जिसके बाद राघव घर पर आ गया है जिससे घर मे खुशियों का माहौल बना हुआ है। वही राघव की बुआ ने भी राघव के आने की खुशी मे पार्टी दी है जिसमे राघव रीत को पार्टी के लिए एक ड्रेस गिफ्ट करता है।
फिर रीत जब उस ड्रेस को पहनती है तो राघव उसे देखता रह जाता है। वैसे अब आप आने वाले एपिसोड मे देखने वाले है कि राघव रीत की बढ़ती हुई नज़दीकियाँ देखकर बुआ को जलन होने वाली है। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रीत राघव की बढ़ती नज़दीकियों को रोकने के लिए राघव की बुआ कौन सी नई चाल चलती है।
Post Views: 101