बिहार के वैशाली में भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड में भगवान महावीर स्मारक समिति के सौजन्य से महावीर जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
महावीर जयंती के अवसर पर मुजफ्फरपुर जैन समाज द्वारा वैशाली के बौना पोखर मंदिर से एक विशेष रथ यात्रा एवं जुलूस निकाला गया। यह यात्रा बौना पोखर से आरंभ होकर भगवान महावीर की जन्मभूमि बासोकुंड तक पहुंची। रथ यात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पूरे मार्ग में धार्मिक गीतों और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिनभर चले आयोजनों के बाद सायंकाल में वैशाली महोत्सव के मुख्य मंच पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जैन समाज की भी सहभागिता रही।
भगवान महावीर के सिद्धांतों—अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह—का स्मरण करते हुए श्रद्धालुओं ने उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। महावीर जयंती का यह समारोह वैशाली की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को जीवंत करता है।