जमशेदपुर के अस्पताल में चिकित्सक की दिखी बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन के दौरान खुला छोड़ा टांका

झारखंड के जमशेदपुर में एमजीएम अस्पताल में चिकित्सक की बड़ी लापरवाही देखी गई, जब ऑपरेशन के दौरान टांका खुला छोड़ दिया गया।

दरअसल, बारिगोड़ा निवासी रामचंद्र दास की पत्नी इंदु देवी को 15 दिन पहले एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। छोटे से ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक ने टांका खुला छोड़ दिया, जिससे इंदु देवी के पेट में संक्रमण फैल गया। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

इसे लेकर परिजनों ने स्थानीय नेता विमल बैठा से संपर्क किया। विमल बैठा एमजीएम अस्पताल पहुंचे और लिखित शिकायत एमजीएम प्रशासन के पास दर्ज करायी।

अस्पताल के अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई कर हाई एंटीबायोटिक चलाने के लिए निर्देशित किया। वहीं पीड़ित मरीज के पति रामचंद्र दास ने कहा कि अगर उनकी पत्नी को कुछ भी होता है तो पूरी जिम्मेदारी एमजीएम प्रशासन की होगी।