पूर्वी सिंहभूम जिले में नव कुंज हरि कीर्तन का आयोजन

सुकांति साहू।

पूर्वी सिंहभूम जिले के पंचायत बड़ा कुर्सी स्थान दांडी साईं खड़िया कॉलोनी एन एच में नव कुंज हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। इस नौ दिनों तक चलने वाले हरि कीर्तन में आस-पास एवं दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

इस कार्यक्रम के संचालनकर्ता  109 वर्ष के विनय दास बाबा शामिल हुए जिनसे ग्रामीणों एवं अन्य  लोगों ने आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर  बेको पंचायत समिति सदस्य नमिता महतो भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि  नव कुंज हरि कीर्तन का आयोजन बहुत प्राचीन समय से ही किया जा रहा है।