पूजा पपनेजा।
जमाई नंबर 1 की कहानी बहुत दिलचस्प हो रही है क्योकि इस शो मे अब आपको बहुत सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे अब अगर हम आपसे एपिसोड की बात करे तो अभी इसमें बहुत ज्यादा ड्रामा चल रहा है । वैसे भी शो की कहानी मे अभी साँस और जमाई का अच्छा तालमेल देखने को मिल रहा है।
वही शो मे नील ने रिद्धि के पापा को ढूंढने की कोशिश भी शुरू कर दी है जिस वजह से नील की साँस घबरा रही है।क्योकि उसे डर है कि उसकी सच्चाई रिद्धि के सामने आ जाएगी जिसके बाद रिद्धि के मन मे उनके लिए नफ़रत पैदा हो जाएगी।
इसलिए वह हर कोशिश कर रही है कि नील उसकी सच्चाई तक न पहुँच पाए इसी कारण वह नील की हर कोशिश नाकाम कर रही है ।
लेकिन अभी फ़िलहाल शो की बात करे तो रिद्धि नील के परिवार का बहुत अच्छे से ध्यान रख रही है। जिस वजह से नील के मन मे भी रिद्धि के लिए जगह बन रही है और अब नील भी रिद्धि से प्यार करने लगा है।
वही शो मे रिद्धि के मन मे भी नील के लिए जगह बनने लगी है वैसे अब जमाई 1 की कहानी और दिलचस्प होने वाली है क्योकि अब शो के एपिसोड मे नील के ससुर की एंट्री होनें वाली है तो अब यह देखना दिलचस्प होगा क़ि नील के ससुर की एंट्री से कहानी क्या नया मोड़ लेती है।