सुकांति साहू।
17 मार्च सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर अंचल क्षेत्र के गितिलिपी गांव के रामोसाई टोला में पुआल के ढेर में अचानक आग लगने की वजह से पास खेल रहे चार बच्चों (तीन लड़का एक लड़की) की दुखद मृत्यु हो गई।
इसकी सूचना पर जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त कुलदीप चौधरी के निर्देशानुसार अपर उपायुक्त, स्थानीय जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए बच्चों के पार्थिव शरीर को बाहर निकल गया।
इसके बाद जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मिलकर सहानुभूति व्यक्त किया गया। साथ ही तत्काल राहत के लिये अग्रिम अनुग्रह अनुदान राशि एक-एक लाख रुपए का चेक पीड़ित परिवार को सौंपा गया।