पूजा पपनेजा।
कासगंज, – कासगंज के एक प्रतिभाशाली कलाकार यश अहार ने एक सॉन्ग बनाया है जो अब सोशल मीडिया मे तेज़ी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस सॉन्ग का नाम “तू छोरी लहंगे वाली” है और इसमें अभिनेत्री रश्मि शाक्या ने भी काम किया है। यश अहार ने इस सॉन्ग को अपनी क्षेत्रीय भाषा में बनाया है और इस सॉन्ग को लोग सोशल मीडिया मे बहुत पसंद कर रहे है। यश अहार के इस सॉन्ग ने न केवल सोशल मीडिया पर धूम मचाई है बल्कि यह लोगों के दिलों में भी बस गया है। यह दिखाता है कि क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने से लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है।
इसके साथ ही यश अहार ने बताया है कि उन्हें इस सॉन्ग को बनाने में बहुत मजा आया है और वे लोगों की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। इस सॉन्ग को देखने के लिए लोग सोशल मीडिया पर भी जा सकते हैं अगर हम इस पर गहराई से अध्ययन करे तो हम यह देखगे कि यह सिर्फ यश अहार की सफलता नहीं है बल्कि कासगंज के हर युवा की सफलता है इससे यह पता चलता है कि छोटे शहरों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है और लोग अपनी प्रतिभा का उपयोग करके बड़े मंचों पर भी पहुंच सकते हैं। यश अहार की यह उपलब्धि कासगंज के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।