पूजा पपनेजा।
जाने अनजाने हम मिले की कहानी बहुत दिलचस्प हो गई है क्योकि जिस तरह से कहानी मे नए मोड़ आ रहे है वह काफी प्रभावी है जो दर्शको को काफी दिलचस्प लग रहे है।
क्योकि अगर कहानी की बात करे तो कहानी मे अभी बहुत ज्यादा ड्रामा चल रहा है वैसे तो शो मे राघव की भाभी ने अपने पति के ख़िलाफ़ ब्यान दिया है और यह कहा है कि उसके पति ने ही उस पर मानसिक हिंसा की है जिसमे उसका साथ राघव और रीत देते है ।
लेकिन शो मे राघव की बुआ अपनी बहू के साथ एक चाल चलती है जिसमे वह उससे कहती है कि एक औरत का वजूद अपने पति के बिना कुछ नहीं है,जिसके बाद उसकी बहू उदास होने लग जाती है और वह यह सोचती है कि उसने यह क्या कर दिया जिसमे तभी रीत उससे कहती है कि उसने कुछ गलत नहीं किया है बल्कि अपने हक़ की लड़ाई लड़ी है।
लेकिन तभी शो मे एक मोड़ आता है जिसमे राघव की बुआ अपनी बहू को रीत के ख़िलाफ़ भड़काना शुरू कर देती है और कहती है कि तुमने अपने पति को जेल भेजकर गलत किया है।
तभी यह कहानी एक नया ट्विस्ट लेती है जिसमे राघव की भाभी की पूरी कहानी न्यूज़ मे दिखाई जाती है उसके बाद पूरे परिवारवालों को लगता है कि रीत की वजह से यह सब कुछ हुआ है और तभी राघव का भाई दीवार से अपना सर फोड़ लेता है लेकिन उसके भाई की यह चाल होती है जिसके बाद उसकी बीवी को उसके ऊपर तरस आ जाता है वह पुलिस स्टेशन जाती है और अपनी शिकायत वापस लेती है और वह रीत की बिल्कुल भी नहीं सुनती है। और अपने पति को घर लाती है जिस वजह से राघव की बुआ यह सब देखकर खुश हो जाती है और इस तरह से बुआ की चाल कामयाब हो जाती है और तभी सभी घरवाले रीत से नफरत करने लगते है इसके साथ ही राघव रीत का रिश्ता भी ख़राब होने लगता है। लेकिन कहानी मे अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से बुआ राघव रीत के बीच मे नफरत पैदा करती है?