पूजा पपनेजा।
कलाकार वह होता है जो अपनी हर चीज़ का बारीकी से चित्रण करता है ये गुण एक कलाकार की कला मे दिखाई देता है। खैर आज हम आपसे एक ऐसी ही कहानी के बारे मे चर्चा करने वाले है ये कहानी एक कलाकार की है उसका नाम सनी कुमार चरण है ये राजस्थान मे पीलीबंगा हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र मात्र 20 वर्ष है वह 11 वी कक्षा का छात्र है ।
आपको बता दें कि वह एक विकलांग बच्चा है उसको पेंटिंग बनाने का बहुत शॉक है वह जब भी कोई पेंटिंग बनाता है तो उसको एक अलग ही गहराई से सोचकर बनाता है उसकी यही कला उसके द्वारा बनाए गए चित्रों मे दिखाई देती है।
कहते है कि हर इंसान मे कुछ ना कुछ कमी होती है लेकिन हर किसी को भगवान ने एक अलग गुण दिया है जो हर व्यक्ति को दूसरो से अलग बनाता है।
लेकिन इस कहानी मे दिलचस्प बात तो ये है कि वह बच्चा एक बहुत अच्छी सोच रखता है। उसका मानना है कि मै विकलांग ज़रूर हूँ पर मै अपनी ज़िन्दगी मे कुछ बड़ा करना चाहता हूँ और इसलिए उसे पेंटिंग बनाने का बहुत शॉक है लेकिन उससे ये गुण अपने टीचर से मिला है जिन्होने उससे बहुत मोटीवेट किया है।
क्योकि कहते है ना कि हर किसी के लिए ईश्वर ने कुछ सोच रखा है और ऐसे ही लोगो की वजह से ज़िन्दगी मे निराश हुए लोगो को आगे बढ़ाया जा सकता है।
खैर अभी तक इस बच्चे ने अपनी कला का कोई भी प्रदर्शन नहीं किया है क्योकि उससे अभी एक विकलांग स्कूटी की आवश्यकता है जिससे वह कुछ बड़ा कर पाए क्योकि वह चाहता है कि वह अपने माता पिता पर बोझ न बने बल्कि उनका सहारा बने और यही सोच उसको दूसरो से अलग बनाती है ।
लेकिन उस बच्चे की भी एक खासियत है कि वह जानता है उसके अंदर कमी है फिर भी वह उससे अपनी कमजोरी नहीं मानता खैर जब मैंने इस बच्चे की कहानी सुनी तो वह मुझे बहुत दिलचस्प लगी क्योकि आज के समय मे ऐसी सोच रखना बहुत बड़ी बात है क्योकि आज के बच्चे छोटी उम्र मे सिर्फ ज़िन्दगी को आराम से जीना चाहते है.लेकिन इस बच्चे की कहानी हमें एक अच्छा सन्देश देती है और हमें सोचने के लिए यह मजबूर करती है कि आज के समय मे हर बच्चे को ऐसी सोच रखनी चाहिए ताकि आज के बच्चे भी दूसरो से अनभुव लेकर अपनी ज़िन्दगी मे कुछ अच्छा करे।