जाने अनजाने हम मिले शो मे दर्शको को मिलेगा एक मज़ेदार ट्विस्ट

पूजा पपनेजा।

जाने अनजाने हम मिले की कहानी जितनी दिलचस्ब है उतना ही दर्शको का यह मनोरजन भी कर रही है क्योकि इसके नए – नए ट्विस्ट दर्शको को अपनी और खींच रहे है खैर हम आपसे आगे की कहानी के बारे मे चर्चा करते है अभी तक आपने देखा है कि राघव की बुआ रीत के ऊपर चोरी का नाम लगाती है जिसके बाद वह रीत को घर से बाहर निकाल देती है। उसके बाद राघव बेचैन होने लगता है फिर रीत को घर से बाहर ढूढने के लिए निकल जाता है जिसके बाद रीत उससे रास्ते मे मिलती है और वह घर जाने से मना कर देती है उसके बाद राघव उससे कहता है कि अगर तुम घर नहीं चली तो मैं तुम्हे उठा कर ले जाऊंगा फिर कहानी धीरे – धीरे – आगे बढ़ती है क्योकि राघव को विश्वास है कि रीत ने चोरी नहीं की है जैसे ही शो मे राघव रीत की कहानी आगे बढ़ने वाली होती है तभी वहां शो मे राघव की माँ की एंट्री होती है वह चक्कर खा कर गिर जाती है लेकिन शो मे दिलचस्प बात ये है कि राघव की माँ की यादाश जा चुकी है जिसका राघव को भी नहीं पता है । वही रीत भी ये नहीं जानती है कि मिसिस चावला कोई और नहीं खैर राघव की माँ है ख़ास बात तो ये है कि आप भी शो मे देख रहे होंगे कि कैसे राघव की बुआ रीत राघव को दूर करने के लिए बहुत कोशिश कर रही है वही राघव को भी ये पसंद नहीं है कि रीत उसकी माँ से मिले क्योकि रीत जब भी राघव की माँ से मिलती है तभी उन दोनों के बीच अनबन होनी शुरू हो जाती है ।

चलिए वैसे आगे शो मे ये देखना दिलचस्ब होगा कि राघव की माँ के आने से राघव रीत का रिश्ता क्या नया मोड़ लेता है ? या क्या राघव रीत के रिश्ते मे प्यार बन पाता है।