नोएडा रंग महोत्सव में अभिकल्प की प्रस्तुति लव यू मॉम का सफल मंचन नोएडा के ईशान संगीत कॉलेज के सभागार में किया गया। 9 फरवरी को ड्रामाटाजी द्वारा आयोजित यह नाटक आत्महत्या जैसी गंभीर विषय पर आधारित था।
वास्तव में, सामाजिक और पारिवारिक अकेलापन लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि कोई उसे प्यार नहीं करता और यहीं से दिमागी उथल पुथल उसे आत्महत्या के लिए उकसाती है इन पलों में उसे कोई मिल जाए और उसके दिमागी फितूर को दूर कर उसे वास्तविकता के धरातल पर लाए तो निश्चित रूप से आत्महत्या को सोचने वालों की सोच को बदला जा सकता है।
यही कुछ इस नाटक में दर्शाया गया है जहां नायिका यह सोचकर कि उसकी मां के अलावा कोई उसे प्यार नहीं करता और मां की मृत्यु के बाद उसकी यह सोच और प्रबल होती है और वह आत्महत्या करने का प्रयास करती है।
नायक न केवल नायिका को बचाता है बल्कि उसके विचारों को भी बदलने में कामयाब होता है। रानी भंभानी, ललिता शर्मा, खुशी, भुपेन्द्र, मोहन कुमार ने अपने सशक्त अभिनय से नाटक की सफलता में अपना योगदान दिया। नाटक के लेखक राजेश आहुजा है। पार्श्व कलाकार राहुल राय और कमल जी है। नाटक के निर्देशक दीपक गुरनानी है।