जमाई नंबर 1 शो मे हुई जमाई राजा की धमाकेदार एंट्री।

पूजा पपनेजा।

जमाई नंबर 1 की कहानी दर्शको को बहुत दिलचस्प लग रही है क्योकि इस शो मे नए नए ट्विस्ट ने दर्शको का ध्यान अपनी और खींचा है इसलिए दर्शक शाम के 10.30 बजे ज़ी टीवी पर इस शो को देखते है चलिए अब आपको हम आगे की कहानी के बारे मे बताते है। जैसा कि आप जानते है कि नील जब रिद्धि को बचाने की कोशिश करता है तभी गुंडे रिद्धि को गोली मारने की कोशिश करते है फिर जब नील वह गोली अपने ऊपर लेने लगता है तभी वह गोली नील के हाथ पर लग जाती है जिससे नील के हाथ पर खून बहने लगता है फिर उसके बाद नील के खून से रिद्धि की मांग भर जाती है। इस कहानी मे सबसे दिलचस्प बात तो ये थी कि नील के पिता ने भी कहा था कि अगर इस मुहूर्त मे उन दोनों की शादी होती है तो उससे कोई भी तोड़ नहीं पाएगा उन दोनों की शादी उसी मुहर्त पर होती है वही इस शो मे रिद्धि की माँ भी पूरी कोशिश करती है कि रिद्धि और नील की शादी न हो लेकिन आपको शो मे भी काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिलता है।

क्योकि नील जब रिद्धि को गुंडों से बचाकर घर लाता है तभी वही मंडप मे बैठे पंडित जी ये कहते है कि अब ये शादी नहीं हो सकती क्योकि अब मुहर्त निकल गया है। जब रिद्धि की मांग मे सभी घरवाले सिन्दूर भरा देखते है तो सब हैरान हो जाते है कि इनकी शादी तो उसी मुहूर्त पर हुई है जिस समय उसके पिता ने कहा था फिर क्या सभी लोग रिद्धि और नील की शादी करवाने मे लग जाते है इसी शो मे फिर एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है उसी मंडप मे बैठे पंडित जी जब नील रिद्धि की शादी मे कन्यादान की रस्म करने के लिए उसकी माँ कंचन को बुलाते है तभी उसकी माँ कहती है कि मैं रिद्धि की माँ बाप दोनों हूँ क्योकि जब रिद्धि पंडित जी के मुँह से कन्यादान की बात सुनती है तो वह थोड़ा बेचैन हो जाती है क्योकि उसकी माँ ने ही उससे पाल पोसकर बड़ा किया है। उसी समय रिद्धि की माँ कहती है कि आज यहाँ कन्यादान नहीं आज पुत्रदान होगा जिससे सुनकर नील के घरवाले हैरान हो जाते है उसके बाद नील के घरवाले नील को शादी तोड़ने के लिए कहते है जिसमे नील कहता है कि वह रिद्धि को मंडप मे नहीं छोड़ सकता इसलिए वह अपने परिवारवालों के खिलाफ जाकर रिद्धि से शादी करता है तभी रिद्धि की माँ बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है क्योकि उसकी माँ के सारे मनसूबों पर पानी फेर जाता है। उसके बाद नील रिद्धि को लेकर अपने घर जाता है जिसमे नील के माता – पिता उससे आशीर्वाद नहीं देते और वो मायूस होकर वहां से लौट आता है उसके बाद शो मे बहुत मज़ा आता है क्योकि शो की कहानी और दिलचस्प हो रही है अब कंचन के घर मे नील की जमाई के रूप मे एंट्री हो गई है।
खैर शो मे अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नील कैसे अपनी सांस के दिल मे जगह बना पाता है? और घर के बाकी लोगो को कैसे ठीक कर पाता है ?

ऐसे ही मनोरजक खबरे देखने के लिए हमसे बने रहिये।