महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के लिये यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये कई महत्वपूर्ण निर्देश

फरवरी 11, नई दिल्ली।

प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

मुख्यमंत्री योगी ने महाकुम्भ मार्ग पर यातायात को सुचारु करने का निर्देश दिया है। पार्किंग स्थलों का सही उपयोग और सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगने देने को कहा है। सीएम का स्पष्ट निर्देश है कि ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने। माघ पूर्णिमा पर योगी आदित्यनाथ ने विशेष सतर्कता व सावधानी बरतने को कहा है।

इसके लिये मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी की तरह ही माघी पूर्णिमा पर व्यवस्था लागू करने और सभी श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने नदी और मेला परिसर की लगातार सफाई और सीमा से जुड़े सभी जिलों के अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखने को कहा है। इसके अलावा प्रयागराज के किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ नहीं होने देने और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने का निर्देश दिया है।