बच्चे कड़ी मेहनत करें और पढ़ाई के क्षेत्र में अपने अभिभावक और शहर का नाम रौशन करें

चिन्मय दत्ता, चाईबासा, झारखंड।

    चाईबासा के दर्शन मेला म्यूजियम डेवलपमेंट सोसायटी के प्रमुख उपलब्धि पाठक मंच द्वारा इन्द्रधनुष कार्यक्रम की 869वीं कड़ी के रूप में वसंत पंचमी महोत्सव सह 21वाँ गौरवशाली वर्ष का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी.जी. मिशन बालक मध्य विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक राजकिशोर साहू उपस्थित रहे।

वहीं सम्मानित अतिथियों में सदर अस्पताल चाईबासा की चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमारी अर्चना और अधिवक्ता राजा राम गुप्ता रहे। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविकाएं सुनीता देवगम और सुमित्रा देवगम के साथ ललिता गुप्ता और शान्तनु सर उपस्थित रहीं।

सरस्वती माता को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए माँ शारदा की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ की गई। फिर वर्ष भर में सर्वाधिक उपस्थिति के लिए रितिका दत्ता को स्मृति चिन्ह, मेडल और सम्मान पत्र से विभूषित किया गया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

मंच के अध्यक्ष चिन्मय दत्ता ने पाठक मंच के 21 वर्षों के ऐतिहासिक उपलब्धियां से अवगत कराया कहा। ऐसे ही पठन अभिरुचि के विकास के लिए भारत में पाठक मंचों की कुल संख्या अब तक 1.33 लाख है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकिशोर साहू ने कहा कि बच्चे कड़ी मेहनत करें और पढ़ाई के क्षेत्र में अपने अभिभावक और शहर का नाम रोशन करें, बच्चे अपनी संस्कार को न भूले और मोबाइल का प्रयोग न करें।

वहीं, विशिष्ट अतिथि कुमारी अर्चना ने कहा कि पाठक मंच बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त पठन अभिरुचि विकास के साथ प्रतियोगी गतिविधियाँ निरंतर कराते रहें।

इस मौके पर राजा राम गुप्ता ने पाठक मंच के विगत 21वर्षों से निरंतर प्रयास की सराहना की।

मंच संचालन साक्षी सिंह ने किया। कार्यक्रम में मनीष कुमार, ऋषभ कुमार दास, राजेश कुमार पासवान, नेहा निषाद, अंजलि ठाकुर, शीतल बाहन्दा, नंदनी कुमारी, प्रिया कुमारी साव का सराहनीय सहयोग रहा। जनश्रुत दत्ता, अनाईका कुमारी राम, आराध्या विश्वकर्मा, यश्वी विश्वकर्मा समेत उपस्थित सभी बच्चों को विशेष उपहार दिए गए इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों के बीच के उपलब्धियों से जुड़ी ‘सपनों का सफर’ पुस्तक वितरण की गई।