पूजा पपनेजा।
टेलीविजन के कई कलाकार ऐसे होते है जो अपने शो के द्वारा दर्शको के दिल मे अपनी जगह बनाते है। आज हम आपसे एक ऐसी ही शख्सियत के बारे मे चर्चा करने वाले है। जिसका नाम देबोलिना भट्टाचार्य है जिन्होने अपने शो के द्वारा दर्शको के दिल मे जगह बना ली थी और आज भी दर्शक उनके उस शो को याद करते है।
क्योकि उन्हें उस शो से एक बड़ी पहचान मिली थी। उस शो का नाम साथ निभाना साथिया था इस शो की मुख्य भूमिका मे देबोलिना भट्टाचार्य गोपी रूपल पटेल कोकिला मोहम्मद नाजिम अहम् शो मे नज़र आए है।
इस शो मे गोपी की शादी एक अमीर और सख्त स्वभाव वाले व्यक्ति अहम् मोदी से होती है। लेकिन धीरे – धीरे गोपी अपनी मासूमियत और अच्छे स्वभाव से सभी का दिल जीत लेती है। क्योकि जिस तरह गोपी ने इस शो मे एक अच्छी बहू का किरदार निभाया है वो दर्शको के दिल को छू गया था।
आपने इस शो मे देखा होगा कि अहम् गोपी को बिल्कुल पसंद नहीं करता था और गोपी को भी अहम् के प्यार को पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
इस शो मे सबसे ख़ास बात ये थी कि गोपी की सास कोकिला ने उसका पूरा साथ दिया था जो उससे एक माँ की तरह समझाती थी। आज के समय मे हर बहू को अपनी सास का सम्मान करना चाहिए तभी सास बहु के रिश्ते मे भी प्यार बना रहता है।
खैर इस शो मे गोपी हमारे लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत इसलिए है क्योकि उसने अपने प्यार अपनेपन अच्छाई से हर रिश्ते को जोड़ा है। जो समाज के लिए एक अच्छा उदहारण प्रस्तुत करती है।
इसके साथ ही इस शो मे पारिवारिक मूल्यों , रिश्तो , त्याग और नाटकीय मोड़ को दिखाया गया है। ऐसे शो को देख कर उम्मीद लगाई जाती है कि देबोलिना फिर किसी ऐसे नए शो मे नज़र आएगी। जिससे दर्शक दुबारा देखना पसंद करेंगे।
आपको बता दें कि देबोलिना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर, 2022 को कोर्ट मैरिज की थी। फिलहाल अभी उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है वह अपने बेटे के साथ समय व्यतीत कर रही है।