भानू पांडेय।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनकपुरी में एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में कितने उद्यम की शुरूआत दिल्ली में हुई।
आप के उन वादों और घोषणाओं की भी बात की जिन्हें चुनाव के दौरान किये गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने यमुना की सफाई के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की 3 करोड़ जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिये डबल इंजन की सरकार होना जरूरी है। इसके लिये जनकपुरी वासियों से बीजेपी प्रत्याशी आशीष सूद के पक्ष में वोट देने की अपील की।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों के लिये प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। भाजपा ने भी इस बीच अपने मुख्यमंत्रियों को इस चुनाव में प्रचार के लिये उतारा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी नाम इस सूची में शामिल है। इसी तरह अन्य पार्टियां भी चुनावी प्रचार में दिन रात लगी हैं। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में इसमें और कितनी तेजी देखने को मिलती है।
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान होने हैं और इसके परिणाम 8 फरवरी को आएँगे।