जाने अनजाने मिले की कहानी में आया दिलचस्प मोड

पूजा पपनेजा।

जाने अनजाने मिले कि कहानी जितनी दिलचस्प है उतना ही दर्शक, इस कहानी को देखकर आकर्षित भी होते हैं। आपको बता दें कि ये शो सोमवार से शुक्रवार तक रात को 9.30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होता है ।आज हम आपको आगे की कहानी के बारे में बताने वाले हैं।

जाने अनजाने की कहानी में आपने अभी तक देखा है, कि रीत अपने भाई भाभी के रिश्ते को ठीक कर देती है। इसके साथ ही रीत राघव की बुआ के सभी मनसूबों पर पानी फेर देती है।वहीं बुआ अलग अलग तरह से रीत के लिए मुश्किलें पैदा करती हैं, जिससे राघव रीत का रिश्ता खराब हो सके।

क्योकि राघव की बुआ चाहती है, कि राघव रीत कभी एक ना हो क्योकि उन्हें लगता है, कि अगर रीत राघव एक हो गए तो वो कभी भी राघव की प्रॉपर्टी हासिल नहीं कर पाएगी । इसलिए वो राघव के साथ अपनेपन का नाटक करती रहती है , जिससे राघव उसकी मुट्ठी मे रहे। वही रीत भी वो हर कोशिश करती है, जिससे उसका और राघव का रिश्ता ठीक हो सके।

आप शो मे देख रहे होंगे कि, कैसे राघव की बुआ राघव रीत को एक दूसरे से दूर करने की कोशिश करती है। वही अपनी अगली चाल चलने के लिए राघव की बहन को भड़काती है, फिर राघव की बहन उन्नति अपने पति को रीत के खिलाफ भड़काती है, इस शो मे जितना ज्यादा ड्रामा है वो दर्शको को अपनी और खींच रहा है।

अब इस, शो मे ये भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या रीत राघव की दूरियां खत्म होने वाली है ? या बुआ अपने मकसद मे कामयाब होने वाली है ?