नवेश कुमार,
वरिष्ठ पत्रकार।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भ्रामक ख़बरों की प्रवाह को रोकने एवं सच्ची ख़बरों से अवगत कराने के लिए ‘मिथक बनाम तथ्य ’ रजिस्टर लॉन्च किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार दिल्ली की सीईओ आर. एलिस वाज़ ने आज इसे लांच किया। इससे विधान सभा चुनाव के दौरान गलत सूचना, दुष्प्रचार और फर्जी खबरों के बारे में जानकारी मिल पाएगी।
सूत्रों के मुताबिक यह ‘मिथक बनाम तथ्य’ रजिस्टर,
https: www.ceodelhi.gov.in/mythvsfacts.aspx पर उपलब्ध है, जो दिल्ली के मतदाताओं और मीडिया संगठनों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन के रूप में कार्य करेगा।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह पहल दिल्ली के मतदाताओं को फर्जी खबरों के हानिकारक प्रभावों से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके साथ ही मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने के लिए ऑटो रिक्शा के जरिए अभियान शुरू किया गया। एल.एस.