पूजा पपनेजा।
फिल्म अभिनेता अभिताभ बच्चन को भारतीय फिल्मो मे बिग बी के नाम से जाना जाता है। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन थे।अमिताभ बच्चन का विवाह अभिनेत्री जया भादुड़ी से हुआ था इनकी दो संतानें हैं, श्वेता नंदा और अभिषेक बच्चन।
वैसे तो अभिताभ बच्चन ने हर फिल्म मे अपना अच्छा अभिनय किया है लोग आज भी उनकी फिल्मो को देखना पसंद करते है।क्योकि इनकी हर फिल्म मे इनका एक अलग रोल है अगर हम अभिताभ बच्चन की सूर्यवंशम कहानी की बात करे तो ये भी काफी फेमस फिल्म थी ।
जिससे दर्शक आज भी देखते है क्योकि अभिताभ बच्चन ने इसमें अपना दमदार अभिनय किया है।इस फिल्म मे सबसे ख़ास बात ये थी कि इसमें पारिवारिक मूल्यों को दिखाया गया है । जिसका निर्देशन ई वि वि सत्यनारायण द्वारा किया गया है।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,सौंदर्या, जयासुधा, कादर खान और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नज़र आये है इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था इसमें जो कहानी है वह बाप- बेटे के रिश्ते की है, जो विभिन्न परिस्थिति से गुजरते है बाद में एक हो जाते है।
यह फैमली ड्रामा फिल्म है। इसमें हर चीज़ का बहुत ख़ूबसूरती से चित्रण किया गया है जो आज के समाज को कई सारी चीज़ो से जोड़ती है ।
इस कहानी मे ये समझाने की कोशिश कि कैसे एक बेटा अपने पिता की उम्मीदो पर खरा नहीं उतरता।इस फिल्म मे सबसे ख़ास बात ये थी कि एक बेटा जब अपने पिता के खिलाफ जाकर शादी करता है उसका पिता उससे अलग कर देता है जब बेटा अलग होता है तो उसके जीवन मे बहुत मुश्किल परिस्थितियाँ आती है वह उनसे घबराता नहीं है
उसकी हर मुश्किल परस्थिति मे उसकी पत्नी भी उसका साथ नहीं छोड़ती वह अपने पति के लिए हर सुख को छोड देती है पति भी अपनी पत्नी के इस त्याग को देखकर उससे आगे बढ़ाने की कोशिश करता है।
वे अपनी ज़िन्दगी मे इतनी मेहनत करता है कि वो कामयाब हो जाए जब वो कामयाब हो जाता है तो उसमे वह अपने माता पिता का अहम् योगदान मानता है।
वह कभी भी अपने संस्कारो को नहीं भूलता जो आज की पीढ़ी को सीखने की ज़रूरत है ।इस मूवी मे दर्शक आज भी अभिताभ बच्चन और सौन्दर्या की केमिस्ट्री को देखना पसंद करते है जिससे नकारा नहीं जा सकता क्योकि ये मूवी काफी भावुक है जो किसी के दिल को भी छू जाए ।
इन फिल्मो को देख कर ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि भविष्य मे कोई ऐसी मूवी आएगी जिससे दर्शक देखकर दुबारा भावुक होंगे।आपको ये भी बता दें कि सूर्यवंशम फिल्म की एक्टर सौन्दर्या की मौत 2004 में बेंगलुरु में चुनाव प्रचार के दौरान एयरक्राफ्ट क्रैश होने से हो गई थी। यह फिल्म ‘सूर्यवंशम’ सौंदर्या की पहली और आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी।