नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर 813 वां उर्स शुरू होने के अवसर पर चादर भेजी है। पीएम मोदी की ओर से अजमेर दरगाह को भेंट की गई चादर को लेकर आज केंद्रीय मंत्री किरन रीजीजू और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी दिल्ली की निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे। इसके बाद चादर को अजमेर दरगाह में पेश किया जाएगा।
इसे लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर सभी के जीवन में खुशियाँ और शांति लाए।
वहीं पीएम मोदी द्वारा चादर सौंपे जाने पर केंद्रीय मंत्री किरन रीजीजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर अजमेर शरीफ दरगाह पर उनकी ओर से चढ़ाई जाने वाली चादर पेश की। यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है।